Thursday, May 21, 2015

लखनऊ अब युवाओं के लिए भारत की Twitter कैपिटल

लखनऊ, 21 मई| नवाबों की
नगरी में रहने वाले युवाओं ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. उनके इस रिकॉर्ड
के चलते लखनऊ को देश के ट्वीट कैपिटल होने का दर्जा प्राप्त हुआ है. यह
तथ्य देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस
द्वारा देश के 14 शहरों में कराए गए  टीसीएस जेन वाई 2014-15 के सर्वे में
सामने आया है. इस सर्वे में यह बात सामने आई है कि लखनऊ में सर्वाधिक 50
फीसदी छात्र ट्विटर पर हैं जबकि इसका राष्ट्रीय औसत 44.1% है. यही नहीं
सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग करने के मामले में भी लखनऊ राष्ट्रीय औसत
में कहीं आगे है. इस मामले में लखनऊ 89  फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर है
जबकि राष्ट्रीय औसत 84.5 फीसदी है.




 



लखनऊ अब युवाओं के लिए भारत की Twitter कैपिटल

No comments: