Wednesday, May 20, 2015

मक्का में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा होटल

 मक्का, 21 मई| दुनिया का सबसे बड़ा होटल सऊदी अरब के मक्का शहर में बन रहा है. इस होटल में कुल दस हजार कमरे होंगे. इस होटल के वर्ष 2017 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है.

सऊदी अरब के न्यूज पोर्टल ’सब्क’ के अनुसार होटल में बारह मीनारें होंगी और इसमें कुल दस हज़ार कमरे होंगे. इसके अलावा इस होटल में ही 70 रेस्टोरण्ट बनेंगे. इसमें सम्मेलन कक्ष और कई सुपरबाज़ार भी होंगे ताकि इसमें ठहरने वाले खरीददारी भी कर सकें.  होटल का गुम्बद दुनिया में सबसे ऊँचा गुम्बद होगा और वह मोरक्कन आर्किटेक्चर का होगा. नीचे लिंक पर क्लिक करें इस होटल के बारे में पूरी जानकरी





मक्का में बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा होटल

No comments: