तहलका न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ
21 मई. पहले पीएम फिर सीएम और अब डीएम, एक-एक कर सबने अम्बेसडर को
बाय-बाय, टाटा कह दिया. देश आजाद हुआ तो अम्बेसडर कार ही बड़े-बड़ों की
सरकारी सवारी बनी. बत्ती लाल हो, नीली या पीली, लगती अम्बेसडर पर ही थी.
दशकों तक विशिष्ट और अति विशिष्ट ब्यक्तियों का स्टेटस सिम्बल रही अम्बेसडर
अब गुजरे जमाने की गाडी हो गयी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्राडो पर
चलते हैं, बहुतेरे मंत्री इनोवा या फोर्चूनर पर, मुख्य सचिव और डीजीपी
हौंडा सिटी पर. अब डीएम, एसपी भी धीरे-धीरे अम्बेसडर कार छोड़ देंगे और नीली
बत्तियां टोएटा इनोवा पर नजर आएँगी. पुलिस थानों से भी अब परम्परागत नीले
रंग वाली जीपें विदा होने को तैयार हैं और उनकी जगह लेंगी आक्सफोर्ड ब्लू
कलर की बोलेरो और थार गाड़ियाँ.
पीएम,सीएम और डीएम.......बॉय-बॉय अम्बेसडर !

No comments:
Post a Comment