Thursday, December 24, 2009
Arey Ghonchoo Aal is Vel
mudde ko karke gol,
besharmi dikha ke bol
khilli udaa ke bol
arey bhaiya aal is vel
arey Ghonchu aal is vel
arey bhaiya aal is vel...
Friday, December 11, 2009
Yaadein
toll tax, ek chakkar hame ghumana.
Sham ko uska taxi ban jaana,
raaste me ruk-ruk tan jaana..
Seedhe to koi baat naa hoti,
Bina tedhe huey start naa hoti.
Sach hai, Jo kal tha wo nahi hai aaj...
Ab to Yaadon me hi milega Hamara Bajaj.
(A tribute to BAJAJ Scooters)
Saturday, November 21, 2009
THAKREY PRAJATI KE NAAG
Tuesday, April 14, 2009
खबरों की खबर-इशारों को समझो भाई...
"कोने में रोते रहे आडवाणी : मनमोहन"
"उप्र में आपातकाल से ज्यादा ज्यादती: मुलायम"
"मोदी इतिहास पढ़ें: संजय खान"
"नेताओं की जुबानी जंग में आयोग का दखल"त्रुटि के लिए क्षमा, सही खबर इस प्रकार है: "नेताओं की जुबानी जंग में आयोग का ज़ुबानी दखल "
Tuesday, April 7, 2009
जागरण के जरनैल ने किया देश भर को जागृत
जूते का निशाना जहाँ था वहां बड़ा सटीक बैठा, २५ साल से सुलगते बुझते मुद्दे को ईंधन मिल चुका है... वैसे लोग चिदंबरम जी की बड़ी तारीफें कर रहें हैं कि देखिये कितने चौक्कने थे, बच गए... काश कि ये चौकन्नापन उनके कैप्टेन में भी होता तो शायद इस देश में हर दूसरे हफ्ते होने वाला जान-माल का नुक्सान तो बच जाता।
देश भर को "गांधीगिरी" का पाठ पढ़ने वाला हमारा आपका, मीडिया का दुलारा "मुन्ना
भाई" रंगे सियार की तरह अपनी हकीकत खोल चुका है, नेताओं की हुआं-हुआं
सुनी नहीं कि जाग गया अन्दर का संजय दत्त। इकबालिया बयान देने वाला कह रहा है कि,
"कांग्रेस ने फंसवाया था." जिस बाप को ज़िन्दगी भर शर्मसार करते रहे अब उसकी मौत को राजनीतिक रंग दे रहे हैं... वाह रे वाह गाँधीगिरी और वाह रे वाह मेरे मुन्ना...
झूठे वादे दो ... जूते लो
Wednesday, March 4, 2009
ऐसे ब्यूरो चीफ को क्या कहेंगे- पत्रकार या बदमाश?
courtsey: www.bhadas4media.com
ये लोग अपने मुखार बिन्दु से अविरल गाली रूपी आशीर्वचन देते जा रहे थे. इसी बीच व्यापारी के सम्बन्धी जो एक नामी चैनल में सीनियर प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने भी पत्रकार बंधु को, दिल्ली से फोन पर समझाने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिफर रहा। उल्टा फोन डिसकनेक्ट करने के बाद व्यापारी को धमकी मिली कि अगर अब किसी मीडिया वाले से बात कराई तो नतीजा अच्छा न होगा. बाकायदा झूठे पुलिस केस मे फंसाने का आतंक भी दिखाया गया. अच्छा ही हुआ, कि दिल्ली से फोन करने वाले वरिष्ठ पत्रकार घटनास्थल पर उपस्थित नही थे, वरना उन्हे भी जलालत का सामना करना पड़ता. यहां तो पेशेगत वरिष्ठता को भी ताक पर रख दिया गया था.
व्यापारी की गाड़ी (मारुती वैन) में जिस प्रकार से पिछले दरवाजे पर टक्कर लगी है (चित्र संलग्न है), उस से साफ जाहिर होता है कि पत्रकार महोदय ही लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे. इसके बाद भी उन्होंने पूरी बेशर्मी दिखाते हुए, अपने तथाकथित पत्रकार साथियों (जो कि पत्रकार कम और अराजक तत्व ज्यादा नजर आ रहे थे) के साथ गुंडई का प्रदर्शन किया और व्यापारी से पैसा वसूला. बाद मे पता लगा कि व्यापारी से नए बंपर लगवाने के नाम पर पैसा वसूल कर जनाब ने वही पुराना बंपर अपनी गाड़ी मे लगवा लिया है.
अब ये चैनल का कसूर है कि वह अपने ब्यूरो चीफ को इतना कम पैसा देता है और उन्हे दिहाड़ी कमाने के लिए अपनी गाड़ी तक भिड़ानी पड़ती है या यह पत्रकार बंधु का अपना इजाद किया हुआ तरीका है, आर्थिक मंदी के दौर में इसका अंदाजा लगा पाना जरा मुश्किल है. इस पूरे घटनाक्रम में कष्टदायक स्थिति यह बनी कि समाज के हर तबके के लोग जो मीडिया और पत्रकारों की तरफ इस उम्मीद से देखते हैं कि यह बिरादरी सहमी और सीली हुई ज़ुबानों की आवाज है, उसी समाज के एक व्यक्ति को उसके रहनुमा ने धमका कर ना केवल शांत किया बल्कि पैसे भी निकालने को मजबूर किया. मीडिया को को कोई चौथा स्तंभ बुलाता है तो कोई सोसाइटी का 'वॉचडॉग' ('स्लॅमडॉग मिलियनेर' के बाद तो शब्द का दूसरा हिस्सा किसी को बुरा नही लगेगा), कई मामलों मे अगर मीडिया सतर्क और जागरूक ना होता तो सत्य का ना केवल गला घुटता बल्कि अन्याय भी अपनी चरम सीमा पर होता. लेकिन सवाल यह है कि इस गला काट प्रतियोगिता के चलन मे क्या हमारे पत्रकार बंधु भी मानवीय मूल्यों को ताक पर रख देंगे?
इस देश में सिविल वॉर की स्थिति भले ना दिखती हो पर लोकतन्त्र के हर स्तंभ के भ्रष्ट, संवेदनहीन और खोखला होने से सड़कों पर ‘डॉगफाइट’ की स्थिति जरूर बनती दिखाई देती है.
Sunday, February 22, 2009
मतिभ्रम की पाठशाला- ... कामेडी कमाल की
जय हो ... इक श्रद्धांजलि गरीबी को....
Saturday, February 21, 2009
विज्ञापन की पाठशाला ... मतिभ्रम की पाठशाला
Friday, February 20, 2009
दलित हितैषी सरकार ने दलितों-गरीबों को बेघर किया
दलित हितैषी सरकार ने दलितों-गरीबों को बेघर कियानदवा झोपड़-पट्टी को प्रशासन के बुलडोज़रों ने तोड़ गिराया आज बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने लखनऊ के डालीगंज छेत्र में नदवा झोपड़-पट्टी को बुलडोज़रों से तोड़ गिराया। २५० से भी अधिक लोग बेघर हो गए। यह घटना प्रदेश की मुख्य मंत्री मायावती के दावे पर सवाल खड़े कर देती है जो मायावती ने अपने जन्मदिन पर किया था - कि उत्तर प्रदेश के हर गरीब को घर मिलेगा. जब वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता एवं रैमन मैग्सेसे पुरुस्कार से सम्मानित डॉ संदीप पाण्डेय नदवा झोपड़-पट्टी की और जा रहे थे तब पुलिस ने उनको जबरन हिरासत में ले लिए और नदवा जाने से रोका, और हसनगंज पुलिस थाने में रोक कर रखा.
'बेसिक सर्विसेस फॉर उर्बन पुअर' या BSUP के तहत जो मकान गरीबों को मिलने वाले थे, उनको पाने के लिए इस झोपड़-पट्टी में रहने वाले लोग पैसा इकठ्ठा कर रहे थे। इससे पहले कि BSUP वाले घर बन कर तैयार हों, प्रशासन ने इनको बर्बरतापूर्वक बेघर कर दिया। इस नदवा झोपड़-पट्टी में अधिकाँश लोग जो रहते हैं वोह दलित हैं.
जब दोपहर में डॉ संदीप पाण्डेय को हसनगंज पुलिस थाने से बहार जाने की अनुमति मिली, तब तक नदवा झोपड़-पट्टी को बुलडोज़रों ने पूरी तरह से तोड़ दिया था। जो २५० लोग बेघर हुए थे उन्होंने विधान सभा के सामने धरना देने के लिए प्रस्थान कर दिया कि उनको वैकल्पिक रहने की जगह मिले जबतक BSUP वाले मकान बन कर तैयार नहीं हो जाते.
रास्ते में ही इन विस्थापित लोगों में से एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। अपर जिला मजिस्ट्रेट ओ.पी.पाठक ने समय से एंबुलेंस बुला कर इस महिला को जिला अस्पताल में भिजवाया जिससे इसको उपयुक्त चिकित्सकिये सहायता मिल सके।लखनऊ के नागरिक, तमाम सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने और जो २५० से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, उन्होंने प्रदेश सरकार से वैकल्पिक रहने के स्थान के लिए मांग की है, और जल्द-से-जल्द BSUP वाले मकानों को पूरा बनाने के लिए और इन लोगों को आवंटित करने के लिए भी मांग की है.
साभार: http://hindi-cns.blogspot.com/2009/02/blog-post_19.html
Monday, February 9, 2009
कबूतरबाज़ी या स्वादिष्ट चॉकलेट बनाने का नया नुस्खा ????
Fifteen illegal immigrants were arrested yesterday after they were found hiding in a lorry filled with around 20 tons of cocoa powder. The stowaways had climbed into the tanker as it left Amsterdam on its way to a Mars factory in Slough.
The tanker carrying 20 tonnes of chocolate powder in which 15 stowaways were found hiding when it arrived at the Mars factory in Slough, todayBut police were alerted after the driver of the 37-ton vehicle prepared to unload his cargo.
A factory worker, who asked not to be named, said: 'Soon after the tanker arrived at the factory, the driver got on top of it to open up the hatches on the roof.
'When the driver looked down through the hatches into the tank, he apparently saw lots of men in brown coloured clothes --all saturated with the powder.
'Goodness knows how they managed to breathe because the powder is very fine and would have been in the air. The tanker was about half full of chocolate powder - the usual maximum load, so there would have been room for 15 men to ride on top of it.'
The men were found coated in 20 tonnes of cocoa powder destined for a Mars Bar factory He joked: 'Clearly the group of stowaways were in search of the sweet life - and they took the phrase quite literally when they boarded the truck.' The immigrants are believed to be aged between 20 and 40 and of Middle Eastern origin.
Paramedics were called to the plant but none of the men needed treatment. A police spokesman confirmed all were unhurt but were coughing and spluttering from the powder as they were put into waiting police vans at the Slough Trading Estate.
The Hungarian driver was also arrested, but it was not clear if he had been aware of his illegal cargo.
The stowaways were due to be interviewed by immigration service officials last night.
Staff at the Mars factory --where Mars Bars, Snickers, Twix and M&Ms are produced --declined to comment on the incident.
आइन्दा जब आप इस ब्रांड की चॉकलेट खाएं तो इस ख़बर को ज़रूर याद कर लीजियेगा .... ओरिजनल ख़बर पढने के लिए डेली मेल की वेबसाइट का लिंक यह है
http://www.dailymail.co.uk/news/article-1135766/The-illegal-immigrants-headed-Mars-Chocolate-covered-stowaways-discovered-en-route-factory.html
From अभिव्यक्ति |
From अभिव्यक्ति |
From अभिव्यक्ति |
From अभिव्यक्ति |
Monday, February 2, 2009
सेकुलर चीर का हरण....दुःशाशन कौन?
तो मै बात कर रहा था सपा के 'सेकुलर सिंह' कार्यक्रम की जनाब एंकर महोदय नामी गिरामी चहरे हैं काव्यात्मक लहजे में कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं, और जिनकी रिपोर्ट दिखाई गई, वे वरिष्ठ सवांददाता हैं और खालिश शायराना अंदाज़ में खबरें पहुंचाते हैं. दोनों की ही खबरें पहुंचाने की अदा के दर्शक कायल हैं. ये दोनो ही व्यक्ति सेकुलरिज्म के नाम पर हो रहे राजनितिक खेल की बात कर रहे थे, कार्यक्रम के पीछे मंशा अच्छी थी पर ये दोनों अपने मानसिकता से मात खा गए. दोनों ही राजनीतिज्ञों की तरह अलग अलग ध्रुवों पर नज़र आए.
न विश्वास आए तो एक बार पुनः वह कार्यक्रम देखियेगा और पाइयेगा की काव्यात्मक लहजे वाला एंकर उसे 'विवादित ढांचा' कह रहा था और शायर संवाददाता उसे 'मस्जिद' बुला रहा था. बात बहुत छोटी सी है , लेकिन सवाल बहुत बड़ा है. जब हम ख़ुद आपस में सहमत न हों तो दुनिया के सामने दिखावा क्यों? आप कहेंगे अगर दोनों ने अलग अलग कह दिया तो क्या बुरा किया.... बिल्कुल वाजिब है आपका सवाल... लेकिन ६ दिसम्बर १९९२ को जो कुछ हुआ उसके पीछे भी तो यही विवाद था कि वह मन्दिर है या मस्जिद है या सेकुलर तौर पर कहें तो "विवादित ढांचा"....? बेहतर होता कि अगर खबरों में वह घटना .... बम कांडों की तरह सिर्फ़ 'अयोध्या काण्ड' या फ़िर '६ दिसम्बर' या ६/१२ के नाम से बुलाई जाए क्योंकि अंको कि कोई जाति या धर्म नही होता है...
क्या पत्रकारों और राजनीतिज्ञों में कोई फर्क नही रह गया या अभी से राज्य सभा नज़र आने लगी ... जनता यहाँ चैनल पर भी हीरे की चमक की आड़ में बेवकूफ बनेगी और वहां संसद में भी धृतराष्ट्रों के बीच उसी की सेकुलर साडी खींची जायेगी....
Sunday, January 18, 2009
शान्ति एवं सदभावना पर राष्ट्रीय अधिवेशन
NATIONAL CONVENTION ON COMMUNAL HARMONY
तिथि: ३० - ३१ जनवरी २००९
स्थान: कबीर मठ, जीयनपुर, अयोध्या, जिला फैजाबाद, उ.प्र.l
३० जनवरी २००९
सत्र १: १०:३० - १ बजे दोपहर
सदभावना के लिए चुनौती
सत्र २: २:३० - ४:३० बजे शाम
विभिन्न राज्यों से रपट
६ बजे शाम से शान्ति एवं सदभावना पर संगीत (स्थान: गाँधी प्रतिमा, सरयू नदी के तट पर राम की पैढी)
३१ जनवरी २००९
सत्र ३: ९:३० बजे सुबह से १ बजे दोपहर
नीति, सुझाव और भविष्य के लिए योजना
सत्र ४: २:३० - ४:३० बजे दोपहर
राजनीति एवं साम्प्रदायिकता
आयोजक समिति: जुगल किशोर शास्त्री, फैसल खान, अरविन्द मूर्ति, इरफान अहमद
संपर्क: फैसल खान, ०९३१३१०६७४५, ०९९६८८२८२३०, जुगल किशोर शास्त्री, ०९४५१७३०२६९, कबीर मठ, ०९४१५४०४४७१
रेलवे स्टेशन: अयोध्या, फैजाबाद
आयोजक:
अयोध्या की आवाज़, आशा परिवार, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (नेशनल अलायंस ऑफ़ पीपुल’स मोवेमेंट्स), अनहद, आल इंडिया सेकुलर फॉरम, कोम्मुनालिस्म कोम्बाट
-
सपना चौधरी, राखी सावंत और अर्शी खान ने लगाए ठुमके तो झूम उठा बनारस
-
इस शादी की रिसेप्शन पार्टी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं थी. शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में स्टेज पर बैठे कपल को न केवल भागना पड़ा बल्कि द...
-
Jab janta ho out of control, mudde ko karke gol, besharmi dikha ke bol khilli udaa ke bol arey bhaiya aal is vel arey Ghonchu aal is vel are...