घर में ही झूठे करार दिए गए दिग्विजय, पाटील ने कहा असली था बटला एनकाउंटर
साल 2008 में बाटला हाउस में हुए मुठभेड़ को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा उसे फर्जी करार देने के दावे के बाद अब खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटील ने बुधवार को इसे खारिज करते हुए कहा कि यह एक असली मुठभेड़ था। पाटील ने एक टीवी चैनल से कहा, “मैंने पहले भी यही कहा था कि मुठभेड़ नकली नहीं है और मैं आज भी अपने रुख पर कायम हूं।
पढ़िए और क्या कहा पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटील ने दिग्विजय सिंह के दावों पर, क्लिक करें नीचे दिए गए लिंक पर
घर में ही झूठे करार दिए गए दिग्विजय, पाटील ने कहा असली था बटला एनकाउंटर